मऊ:कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों को विद्यालय आने की अनुमति नहीं है. शिक्षक छात्रों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में सभी छात्रों के पास इंटरनेट और एंड्राइड फोन नहीं होता. ऐसे में बच्चे शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं. इन्हीं बच्चों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन शिक्षा से वंचित परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए नई पहल हो रही है. बच्चों के घर जाकर गुरुजन पढ़ाएंगे. बच्चा शिक्षा से दूर न हो इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने पहल की है. गुरुजन बच्चों के घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन करते हुए पढ़ाई कराएंगे.
'बच्चे महामारी से रहेंगे सुरक्षित'
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचते हुए बच्चों को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रयास जारी हैं. गुरुजन खुद को सुरक्षित रखते हुए बच्चों को भी महामारी से सुरक्षित रख रहे हैं और उन्हें यथा आवश्यक शिक्षित कर रहे हैं.