मऊ: प्रदेशभर में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. गुरुवार को जनपद मऊ स्थित रानीपुर ब्लॉक के पिरुआ गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है. उक्त शिक्षक द्वारा इंटर का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी की जा रही थी.
जनपद में रानीपुर ब्लॉक के पिरुआ गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने की सूचना मिली थी. इसपर डीएम ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में उक्त शिक्षक द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाने की बात सही पाए गई. इसके बाद डीएम ने शिक्षक की सेवा समाप्त करने के साथ ही एबीएसए को एफआईआर दर्ज करने और वेतन रिकवरी करने का आदेश जारी किया है.