उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में फर्जी कागजातों पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त

प्रदेश में अनामिका शुक्ला फर्जी शिक्षक मामले के सामने आने के बाद फर्जी शिक्षकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. मऊ में भी फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है.

डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी

By

Published : Jul 2, 2020, 10:08 PM IST

मऊ: प्रदेशभर में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. गुरुवार को जनपद मऊ स्थित रानीपुर ब्लॉक के पिरुआ गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है. उक्त शिक्षक द्वारा इंटर का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी की जा रही थी.

जनपद में रानीपुर ब्लॉक के पिरुआ गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने की सूचना मिली थी. इसपर डीएम ने जांच के आदेश दिए थे. जांच में उक्त शिक्षक द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाने की बात सही पाए गई. इसके बाद डीएम ने शिक्षक की सेवा समाप्त करने के साथ ही एबीएसए को एफआईआर दर्ज करने और वेतन रिकवरी करने का आदेश जारी किया है.

31 मार्च 2021 को होना था रिटायर

मामले को लेकर मऊ डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि रानीपुर ब्लॉक के पिरुआ गांव से स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक राम सिंह का इन्टरमीडिएट का अंकपत्र फर्जी है. शिक्षक 31 मार्च 2021 को रिटायर्ड होने वाले हैं. शिकायत प्राप्त होते ही इस फर्जीवाड़े की जांच कराई गई. मामला सही पाए जाने पर शिक्षक राम सिंह की सेवा समाप्त कर दी गई. साथ ही ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को एफआईआर करने का आदेश दे दिया गया है. इसके अलावा वेतन रिकवरी करने का आदेश दिया जाएगा. इसके लिए आरसी तक जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details