मऊ:दारोगा के खिलाफ जिले के सफाई कर्मियों ने बुधवार को मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को कोतवाली परिसर में सफाई नायक के साथ दरोगा द्वारा शर्ट का कॉलर पकड़कर खींचने के दौरान पैर टूट जाने के विरोध में भारी संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
नगर कोतवाली में बीते मंगलवार को भीटी चौकी प्रभारी शिव मूर्ति तिवारी मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर कोतवाली क्षेत्र में नाले की साफ-सफाई का जायजा लेने पहुंचे थे. आरोप है कि दारोगा ने सफाई नायक का अकारण शर्ट का कॉलर पकड़कर जमीन पर पटक दिया, जिसकी वजह से मौके पर ही सफाई कर्मी नायक का पैर टूट गया. इससे आक्रोशित होकर नगर के सफाई कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया और चेतावनी दी है कि दो घंटे के अंदर उस दरोगा के खिलाफ अगर कार्यवाई नहीं हुई तो सभी नगरपालिका के सफाई कर्मी आगामी कल से कूड़ा उठाने के काम का बहिष्कार करेगें.