मऊ: यूपी में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. अब तक यूपी में 15 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. कई ऐसे संदिग्ध भी हैं, जिन्हें आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति के मिलने से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.
संदिग्ध को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया
जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में एक मरीज को रखा गया है. कोरोना संदिग्ध व्यक्ति मधुबन विकासखंड का रहने वाला है, जो दुबई से वापस लौटा है. संदिग्ध व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है.
वार्ड के आस-पास किसी बाहरी व्यक्ति के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. मेडिकल कर्मचारी पूरी सुरक्षा किट के साथ वार्ड में कार्य कर रहें हैं.
अस्पताल परिसर की सफाई और सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. लोगों को सफाई से रहने की अपील की जा रही है.
-ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी
ये भी पढे़ं:मऊ: कोरोना को लेकर शिक्षक ग्रामीणों को करेंगे जागरूक