मऊ:मधुबन थाने के मर्यादपुर गांव निवासी शंभू का बेटा अभी हाल ही में दुबई से घर लौट कर आया है. घर आने के बाद उसे बुखार, खांसी और सर्दी से पीड़ित हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए कई डॉक्टरों को दिखाया. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव ब्लाॅक के चिकित्सकों ने मामला संदिग्ध देखते हुए उसे जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में तुरंत भर्ती करने की सलाह दी.
मऊ में कोरोना वायरस का संदिग्ध मिलने से मचा हड़कंप - suspected patient of corona virus found in Mau district
मऊ में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज पाया गया है, जिसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. कोरोना वायरस की पुष्टी के लिए मरीज का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है.
यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पीड़ित में कोरोना वायरस की पुष्टि हो सकेगी. वहीं अब आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस का संदिग्ध भर्ती होने से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देने की बात कही. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी को मास्क लगाने और सेनेटाइजर के प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है.
TAGGED:
corona virus in mau