उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले यह कृषि प्रधान देश था, अब ये जाति प्रधान : ओमप्रकाश राजभर - रामगोपाल यादव

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को मधुबन थाना क्षेत्र के दुबरी कस्बे में जनसंपर्क किया. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 25 करोड़ आबादी उत्तर प्रदेश की है, पहले यह कृषि प्रधान देश था, अब ये जाति प्रधान देश है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2022, 10:42 PM IST

मऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को मधुबन थाना क्षेत्र के दुबरी कस्बे में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले देश कृषि प्रधान था, अब जाति प्रधान है. अब हम जातियों से गठबंधन शुरू किये हैं.

इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 25 करोड़ आबादी उत्तर प्रदेश की है, पहले यह कृषि प्रधान देश था, अब ये जाति प्रधान देश है. नई रणनीति और तैयारियों को लेकर अब जातियों के इकट्ठा करने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि मऊ जनपद में किसी भी थाने पर नाई, कहार, बिंद, मल्लाह, केवट, राजभर, प्रजापति का बेटा ना तो दरोगा है ना ही सिपाही है. इन लोगों को संगठित कर इनके उत्थान के लिए नई तैयारी में जुट गए हैं.

बातचीत करते ओमप्रकाश राजभर

इसे भी पढ़ें : Lucknow University में शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस हुई अनिवार्य, लापरवाही की तो नहीं मिलेगा वेतन

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात मिले, लेकिन कुछ लोग उस पर बाल की खाल निकाल रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details