मऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को मधुबन थाना क्षेत्र के दुबरी कस्बे में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले देश कृषि प्रधान था, अब जाति प्रधान है. अब हम जातियों से गठबंधन शुरू किये हैं.
इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 25 करोड़ आबादी उत्तर प्रदेश की है, पहले यह कृषि प्रधान देश था, अब ये जाति प्रधान देश है. नई रणनीति और तैयारियों को लेकर अब जातियों के इकट्ठा करने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि मऊ जनपद में किसी भी थाने पर नाई, कहार, बिंद, मल्लाह, केवट, राजभर, प्रजापति का बेटा ना तो दरोगा है ना ही सिपाही है. इन लोगों को संगठित कर इनके उत्थान के लिए नई तैयारी में जुट गए हैं.