मऊ: जिले के रानीपुर थाने में तैनात दारोगा को एसपी ने जांच के बाद दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया. दारोगा पर अवैध वसूली करने का आरोप सही मिलने पर कार्रवाई हुई है. दरअसल दारोगा ने दूसरे थाने की अवैध मछली की गाड़ी को अपने थाने में लाकर खड़ा करा दिया था. इसके बाद बिना विधिक कारवाई किए ही उसने गाड़ी छोड़ दी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए दारोगा विनोद सोनकर को निलंबित कर दिया गया है.
मऊ: भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर दारोगा निलंबित - sub inspector suspended in mau
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एसपी ने एक दारोगा को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर निलंबित कर दिया. दरअसल दारोगा ने अवैध वसूली की थी, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है.
![मऊ: भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर दारोगा निलंबित अवैध वसूली में दारोगा निलंबित.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:11:38:1592563298-up-mau-01-inspectorsuspendedforilllegalrecovery-visualandbyte-up10040-19062020155253-1906f-01821-591.jpg)
जिले के रानीपुर थाने पर तैनात दारोगा विनोद सोनकर को पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किया है. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दारोगा ने मछली ले जा रहे वाहन को बरामद किया, उसके बाद मोटी रकम मिलने के बाद बिना विधिक कार्रवाई किए ही गाड़ी को छोड़ दिया, जिसकी जांच सीओ मोहम्मदाबाद को सौंपी गई थी. वहीं इस कार्रवाई के बाद से ही जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
एसपी ने कहा कि इस पुलिसिया कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा. साथ ही जो खाकी को बदनाम करते हैं, उन्हें भी इससे सबक मिलेगा.