उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: पीसीएस जे में चयनित छह छात्रों का किया गया सम्मान - परीक्षा उत्तीर्ण कर छह छात्रों

उत्तर प्रदेश के मऊ में पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर छह छात्रों ने जिले का मान बढ़ाया. वहीं सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्रों को सम्मानित किया गया.

छह छात्रों ने पीसीएस जे परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाया.

By

Published : Aug 18, 2019, 8:45 PM IST

मऊ: 2018- 19 के पीसीएस जे परीक्षा में जिले के छह छात्रों ने जिले का मान बढ़ाया. इन मेधावी छात्र-छात्राओं को नगर पालिका के चेयरमैन तैयब पालकी और मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार ने सम्मानित किया. चेयरमैन द्वारा संचालित पालकी सोशल ग्रुप के बैनर तले शहर कोतवाली के रोडवेज के पास सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया.

छह छात्रों ने पीसीएस जे परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाया.
जिले में सम्मान समारोह के माध्यम से मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपने संबोधन में बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 10 और 12 के छात्रों को प्रेरणा मिलेगी. वहीं जिले के विभिन्न स्थानों से छह छात्र-छात्राओं ने पीसीएस जे के परीक्षा को उत्तीर्ण कर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र का मान-सम्मान बढ़ाया हैं. सभी ने मंच के माध्यम से अपना अनुभव साझा किया.

उत्तीर्ण छात्रा समरीन फातिमा ने बताया कि

  • छात्रों का मनोबल ऊंचा करने में अभिभावकों क अहम जिम्मेदारी होती है.
  • इस तरह के सम्मान समारोह से छात्रों को मोटिवेशन मिलता है.

वहीं दूसरी छात्रा अंशिका लाल ने बताया कि

  • कभी भी अपने आप को कम नहीं समझना चाहिए.
  • असफलता ही सफलता की बहुत बड़ी सीढ़ी होती है.

इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों और अभिभावकों में नई प्रेरणा और सीखने की ललक जागती है, जिसके लिए इस कार्यक्रम के आयोजक नगर के चेयरमैन तय्यब पालकी जी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं.
-आलोक कुमार,मुख्य विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details