उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: स्कूल में शौचालय न होने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन, जमकर लगाए मुर्दाबाद के नारे - Students shouted slogans of Murdabad

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में स्कूल में शौचालय न होने पर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए.

स्कूल में शौचालय न होने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 3, 2019, 5:48 PM IST

मऊ: जिले के रानीपुर ब्लॉक स्थित जनता पीजी कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज के खिलाफ आन्दोलन शुरु कर दिया है. दरअसल कालेज में शौचालय नहीं होने की वजह से छात्र-छात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पडता है. छात्रों ने कई बार कॉलेज प्रबंधन से इस मामले को लेकर लिखित शिकायत की, लेकिन उसके बावजूद कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों की मांगो को अनसुना कर दिया. जिसके बाद छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए.

प्रदर्शन करते छात्र.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • स्वस्छ भारत मिशन को लेकर देश के पीएम से लेकर प्रदेश के सीएम तक लोगों में जागरुकता लाने के लिए नये-नये तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
  • अभी भी ऐसे लोग हैं जो पीएम, सीएम के स्वस्छ भारत मिशन के सपनों को पूरा नहीं होने दे रहे हैं.
  • मऊ जनपद के जनता पीजी कालेज में साफ सफाई और शौचलाय नहीं होने के कारण छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया.
  • छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर शौचालय की मांग की है.
  • जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वसन दिया है कि छात्रों की मांग को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details