उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) की परीक्षा में इन छात्रों ने किया जिला टॉप - आईसीएसई और आईएससी के परीक्षा परिणाम

आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) कक्षाओं के परीक्षा परिणाम 10 जुलाई को जारी हो गए. आईसीएसई में मोहम्मद आदिल 95 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान पर रहे. वहीं आईएससी में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नमरा फिरदौश ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया.

mau news
आईसीएसई और आईएससी बोर्ड के रिजल्ट 2020

By

Published : Jul 10, 2020, 10:45 PM IST

मऊ: 10 जुलाई को आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) कक्षाओं के परिक्षा परिणाम घोषित हुए. इसके लेकर छात्रों में उत्साह देखने को मिला. आईसीएसई में मोहम्मद आदिल 95 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान पर रहे. वहीं दूसरे स्थान पर लीजा मजहर और प्रतीक रौशन रहे. इसके अलावा कुश सिंह तीसरे स्थान पर, आयुष यादव चौथे, श्वेता यादव, अलीना खालिद और रजत पुल्लीन पांचवे स्थान पर रहे. वहीं प्रज्ञा सिंह छठे और आदित्य मौर्त, सुर्यदेव राय व दिव्यांशी सिंह सातवें स्थान पररहे. आठवें स्थान पर अम्बरीन गौहर, नौवे स्थान पर अखंड प्रताप सिंह और दिव्यांशु मिश्रा ने जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया है.


इसके अलावा आईएससी में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नमरा फिरदौश ने जिला टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर श्रीष्ठी सिंह, तीसरे स्थान पर आयुश सिंह, चौथे स्थान पर मोहम्मद वकेश खान, पांचवें स्थान पर आशुतोष सिंह, छठवें स्थान पर आकाश कुमार गुप्ता, सातवें स्थान पर ऋषिका, आठवें स्थान पर अश्मित कुमार यादव, नौवे स्थान पर अन्दलीब तानवीर और हर्षित राय ने जिले में दसवां स्थान हासिल किया.

जिले में फातिमा स्कूल ताजोपुर और सेन्ट्रल एकेडमी अदरी इंन्दारा में आईसीएसई बोर्ड की पढ़ाई होती है, जबकि आईएससी बोर्ड की पढ़ाई केवल फातिमा स्कूल में ही होती है. वहीं लाकडाउन के कारण स्कूल टॉप लिस्ट में शामिल बच्चों को सम्मनित नहीं कर सके. स्कूल प्रशासन का कहना है कि स्कूल शुरू होते ही मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details