मऊ:जिला प्रशासन की तरफ से मऊ जिले में 15 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान कुछ दुकानदार शटर उठाकर ग्राहकों को चुपके से सामान दे रहे हैं. कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नियम और शर्तों की अनदेखी कर कुछ दुकानदार ग्राहकों को चुपके से सामान दे रहे हैं, इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मऊ: लॉकडाउन में चोरी से दुकान खोंलने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई - मऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण
जिला प्रशासन की तरफ से मऊ जिले में 15 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान कुछ दुकानदार शटर उठाकर चुपके से ग्राहकों को सामान दे रहे हैं. इस खबर से प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है. डीएम ने कहा है कि लॉकडाउन में चुपके से दुकान खोंलने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
प्रशासन की ओर से होगी कड़ी कार्रवाई
इसके साथ ही जिन दुकानों के गिरे शटर में ताले खुले पाए जाएंगे, उनको भी चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दुकान के दरवाजे और शटर में खुले ताले यह साबित करते हैं कि आप व्यवसाय कर रहे हैं. ऐसे में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के नियमों में हीलाहवाली कर केवल व्यवसाय के चक्कर में पड़े लोगों के लिए यह कड़ा संदेश है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है.
मऊ जिले में 15 दिन का लॉकडाउन
जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. अब तक जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 260 हैं. इनमें से अधिकांश केस शहरी क्षेत्र से आ रहा है. इसी के मद्देनजर शहर क्षेत्र में 6 जुलाई से 20 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. प्रशासन ने आवश्यक सामग्री की सीमित दुकानों की ही खोलने की अनुमति दी है. लेकिन कुछ दुकानें बिना अनुमति के खुल रही हैं, जहां भीड़ की स्थिति बन रही है. ऐसे में कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए किया गया लॉकडाउन सफल नहीं हो सकता है. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्ती बरती है.