मऊ: जनपद में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा है कि तबलीगी जमात से आए हुए लोग स्वास्थ्य विभाग से परीक्षण करा लें. यदि किसी और माध्यम से उनकी पहचान की गई तो, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिले में तबलीगी जमात में शामिल होकर कुछ जमाती आए हुए थे. इन लोगों को क्वारंटाइन सेन्टर भेजकर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
मऊ: पहचान छिपाने वाले तबलीगी जमातियों पर होगी कार्रवाई - मऊ में लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आदेश दिया है कि जो भी लोग तबलीगी जमात में शामिल होकर आए है, वे लोग अपनी जांच करा लें.
प्रशासन हुआ सख्त
प्रशासन हुआ सख्त
जमातियों ने पूरे देश में कोरोना संक्रमण के स्तर को काफी बढ़ा दिया है. पूरे देश में जमात से जुड़े लोगों के प्रति अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिले में कुछ दिन पहले 117 को पकड़ा गया था. इसमें से 15 लोग दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल हो कर आए थे. इसके बाद तीन और लोग पकड़े गए, रविवार की शाम आदिल और सोमवार को डॉ. नियाज और डॉ. कादिर को पकड़ा गया.