मऊ: जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के कुर्थीजाफरपुर गांव में बुधवार की देर शाम तरबूज तोड़ने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दो समुदायों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले. पथराव में कई लोगों को चोटें आई हैं. वहीं पास में स्थित मंदिर को भी काफी नुकसान पहुंचा है. घटना की जानकारी मिलने ही अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष विनय सिंह ने पुलिस बल के साथ उपद्रवियों को खदेड़ा. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव है.
मऊ: तरबूज तोड़ने के विवाद में चले ईंट-पत्थर, कई घायल - पत्थरबाजी
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में तरबूज तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर भी चले. वहीं इस पथराव में कई लोग घायल भी हुए हैं. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
कुर्थीजाफरपुर निवासी सरवन साहनी की कासिमपुरा गांव में तरबूज की खेती है. मंगलवार की रात कुछ लोगों ने खेत में घुसकर चोरी से तरबूज तोड़ने लगे. सरवन के मना करने पर लड़कों से उनका विवाद हो गया. वहीं बुधवार की देर शाम सरवन साहनी देवी के मंदिर पर बैठा था. तभी सैकड़ों की संख्या में आकर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में रविन्द्र, अरविंद, पंजलखन, आकाश, किशन, सरवन, गुल्लू आदि को चोटें आई हैं.
फिलहाल पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि तरबूज तोड़ने को लेकर विवाद बढ गया, जिसमें उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर चलाये. कुछ उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया गया है. एहतियातन घटना स्थल पर पुलिस तैनात की गई है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया है. उपद्रवियों की धर-पकड़ शुरू कर दी गई है.