मऊ: कौशल सतरंग कार्यक्रम के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक टीम व मोबाइल वैन को कलेक्ट्रेट कैम्पस मऊ से राज्यमंत्री सुरेश पासी ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया. कौशल सतरंग कार्यक्रम को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से इस वैन को रवाना किया गया है.
मऊ: राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कौशल सतरंग कार्यक्रम के अन्तर्गत मोबाइल वैन को किया रवाना - मऊ खबर
यूपी के मऊ में कौशल सतरंग कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्यमंत्री सुरेश पासी ने मोबाइल एलईडी वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मोबाइल वैन के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के प्रति को जागरूक किया जाएगा.
कौशल सतरंग कार्यक्रम के जिला समन्वयक भूपेन्द्र कमार पाल ने बताया गया की 14 सेे 35 आयु वर्ग के बेरोजगार युवाओं को अपने रूची के अनुसार आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन में निःशुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार अथवा स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जनपद में प्रचार प्रसार कार्यक्रम दीवानी कचहरी, गाजीपुर तिराहा, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना एवं विभिन्न स्थल पर नुक्कड़ नाटक टीम व मोबाइल वैन के माध्यम से अधिक से अधिक जन मानस को जागरूक किया जाएगा.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, अपर जिलाधिकारी के. हरी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, योगेन्द्र यादव, राम प्रताप मल्ल, एमआईएस प्रबन्धक अंकित कुमार राय, गोपाल दुबे, रमेश यादव, राजकुमार, देवनाथ एवं निजी प्रशिक्षण प्रदाता से अभिषेक दुबे आदि लोग उपस्थित रहे.