मऊ: सपा सुभसपा गठबंधन के तत्वाधान में मंगलवार को घोसी विधानसभा के इंदारा रामलीला मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया था. इस सभा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान समेत समाजवादी पार्टी के प्रादेशिक व जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. भीड़ को देखकर गठबंधन के नेता काफी उत्साहित थे.
मऊ में 7 मार्च यानी सातवें चरण में चुनाव होना है. अब नेताओं का पूरा ध्यान पूर्वांचल की ओर है. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के गठबंधन के दोनों नेता मऊ पहुंचे और सभा को संबोधित किया. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिस दिन हमारी सरकार शपथ लेगी, उसी दिन से 5 साल तक घरेलू बिजली मुफ्त कर दिया जाएगा. राजभर ने आगे कहा कि पुलिस के जवानों को जो अन्य जिलों में जाना पड़ता है, वह अपने मंडल मुख्यालय पर ही नौकरी करेंगे. 8 घंटा की नौकरी करेंगे. उन्हें 1000 रुपये वर्दी भरता, ढाई सौ रुपये सिम कार्ड रिचार्ज दिया जाएगा. उच्च शिक्षा से लेकर सभी प्राइमरी स्तर तक शिक्षा पर विशेष ध्यान होगा.
योगी मोदी ने किसान, व्यापारी, युवा, छात्र सभी को छलने का कार्य किया है इसलिये प्रदेश की जनता इस बार बदला लेगी. योगी सरकार ने प्रत्येक गांव में गौशाला बनवाने का वादा किया था, लेकिन एक्का दुक्का गांवों में निर्माण कराते हुए संचालन के लिए धन नहीं अवमुक्त किया, जिसके चलते किसानों की फसलों को छुट्टा पशु नुकसान पहुंचा रहें है. लेकिन सपा इसकी समुचित व्यवस्था करेगी.