मऊ: जिले के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव की बेटी का निधन बीते दिनों हो गया. उनके परिवार से मिलने और शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पार्टी के पिछड़े वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लोटन राम निषाद उनके खुरहट स्थित आवास पर पहुंचे. साथ ही इस दुख की घड़ी में जिलाध्यक्ष के परिवार को ढांढस बंधाया.
सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'प्रदेश में इस बार बनेगी हमारे पार्टी की सरकार' - mau khabar
मऊ जिले से सपा जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव की बेटी का निधन बीते दिनों हो गया था. शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सपा पिछड़े वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि भाजपा के बहकावे में न आएं, इस बार सपा की सरकार बनाएं.
जिलाध्यक्ष के घर से शोक संवेदना व्यक्त कर जाते समय समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष से मतलुपुरा मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लोटन राम निषाद ने कहा कि प्रदेश के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग सहित सभी लोग भाजपा की सच्चाई जान गए हैं.
केन्द्र हो या फिर प्रदेश की सरकार दोनों ने पिछड़ा वर्ग को वोट के समय हिन्दू बना दिया था, लेकिन जब हक और अधिकार की बात आई तो शूद्र के समान दरकिनार कर दिया गया. इसलिए इस बार के अगामी विधानसभा चुनाव में कोई भी भाजपा के बहकावे में नही आयेगा. सभी मिल कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेंगे. इस बार प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी.