मऊ: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रामपुर पुलिस चौकी को अब थाने का दर्जा दे दिया गया है. मधुबन थाने के भार को कम करने के लिए शासन द्वारा पहले ही थाने की स्वीकृति दे दी थी. शासन की मंशा के अनुसार 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रामपुर थान का उद्घाटन किया. 68 गांव की सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर अब रामपुर थाने के हवाले है.
थाने का उद्घाटन
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शासन के द्वारा रामपुर पुलिस चौकी को थाना बनाने का आदेश स्वीकृत है. उसी रामपुर पुलिस चौकी के प्रांगण में थाने की व्यवस्था कर उद्घाटन किया गया. थाने के लिए नये भवन की खातिर भूमि चिन्हित है. उस पर जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरु होगा. तब तक के लिए अस्थाई तौर पर जनता की सुविधाओं और परेशानियों को देखते हुए इसी चौकी में बैरक का निर्माण किया गया है. थाना संचालित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुविधा प्रदान कर दी गयी है. इसके लिए चौकी इन्चार्ज ने बहुत मेहनत की है. जनपद पुलिस का प्रयास यह है कि एक सप्ताह के अन्दर ही एफआईआर और जीडी की कार्यवाही की शुरुआत कर दें.