उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घोसी विधानसभा उपचुनाव: सपा और भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी - मऊ में सपा और भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश के मऊ में घोसी विधानसभा-354 उपचुनाव के लिए रविवार को भाजपा और सपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने जिला महामंत्री विजय राजभर को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह के नाम की घोषणा की है.

सपा और भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी.

By

Published : Sep 29, 2019, 4:41 PM IST

मऊ: घोसी विधानसभा 354 उपचुनाव के लिए कई दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार रविवार को भाजपा और सपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने जिला महामंत्री विजय राजभर को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह के नाम की घोषणा की है. बहुजन समाज पार्टी पहले ही घोसी के नगर पंचायत की चेयरमैन साकिया खातून के पति कयूम अंसारी को चुनावी मैदान में उतार चुकी है. सुधाकर सिंह मूलरूप से मऊ के घोसी ब्लॉक के दादनपुर अहिरौली गांव के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: राजधानी में फेल साबित हो रही योगी की पुलिस, नहीं लग रही अपराधों पर लगाम

बता दें कि अब तक प्रमुख पार्टियों में बसपा, कांग्रेस, सीपीआई और पीस पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. बसपा से कय्यूम अंसारी, कांग्रेस से राजमंगल यादव, सीपीआई से शेख हिसामुददीन और पीस पार्टी से मौलाना फैजुल्लाह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर ऑक्सीजन कांड : डॉ कफील ने दी सफाई, कहा- सरकारी नौकरी के दौरान नहीं की प्राइवेट प्रैक्टिस

सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. कल भाजपा प्रत्याशी का नामांकन कार्यक्रम होगा. जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और दारा सिंह चौहान के शामिल होने की सूचना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details