मऊः जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के मऊ कुबेर गांव में सोमवार सुबह गांव निवासी रामवृक्ष का शव घर में बोरे में मिला. रामवृक्ष रविवार से लापता थे. पुलिस ने रामवृक्ष की हत्या में उनके ही दो बेटों सुभाष, मुरली, दोनों बेटों की पत्नियां व पोतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सभी लोग घर से फरार हैं. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.
जमीन के थे चार हिस्से
पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है. कुबेर गांव निवासी रामवृक्ष के तीन बेटे (सुभाष, मुरली व राजा प्रताप) थे. रामवृक्ष ने अपनी जमीन के चार हिस्से किए थे. तीन हिस्से तीनों बेटों के नाम थे. एक हिस्सा रामवृक्ष ने अपने व अपनी पत्नी के नाम कर रखा था. रामवृक्ष व उनकी पत्नी बेटे राजा प्रताप के साथ रहते थे. रविवार को रामवृक्ष लापता हो गए. बेटे ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो उनके दोनों बेटों सुभाष व मुरली पर शक हुआ. उनके घरों में ताला लगा था. पुलिस ने ताला तोड़कर जांच की तो रामवृक्ष का शव बोरे में बरामद हुआ. उनके शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे.