उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: सामाजिक कार्यकर्ता रामाश्रय मौर्य सम्मानित

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सामाजिक कार्यकर्ता रामाश्रय मौर्य को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया. वे इंदारा ग्राम सभा के प्रधान भी हैं.

mau today news
डीएम ने किया सम्मानित

By

Published : Jul 21, 2020, 10:01 PM IST

मऊ: जिले में सामाजिक कार्यकर्ता रामाश्रय मौर्य को जिलाधिकारी ने मंगलवार को सम्मानित किया. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता को कोरोना योद्धा और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सम्मानित किया गया.

इंदारा ग्राम सभा के प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता रामाश्रय मौर्य समाज से जुड़े कार्यों में खूब हिस्सा लेते रहे हैं. इनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने इन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उनके सामाजिक कार्यों की जमकर तारीफ की.

जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले फरवरी माह में एक बच्ची खेल-खेल में ट्रेन में सवार होकर नोएडा चली गई थी. इसके बाद एक महिला द्वारा फोन कर हमें उसके बारे में जानकारी दी गई, लेकिन बच्ची का पता रतनपुरा बताया गया और यह पता गलत मिला. इसके बाद समाजसेवी ग्राम प्रधान रामाश्रय मौर्य को बच्ची के बारे में जानकारी देकर उसका सही पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई. समाजसेवी ने आधे घंटे के अन्दर ही बच्ची का पता लगा लिया. बच्ची इंदारा गांव की रहने वाली थी. बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया गया.

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अभी विगत तीन दिन पूर्व एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया, लेकिन उसने अपना पता गलत नोट कराया था. इसके बाद फिर सामाजसेवी रामाश्रय मौर्य को पॉजिटिव मरीज को खोजने की जिम्मेदारी दी गई. फिर से रामाश्रय मौर्य ने एक घंटे के अन्दर पॉजिटिव मरीज का पता लगाकर प्रशासन की मदद की. इन्हीं कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने इंदारा ग्राम प्रधान को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. सम्मान पाकर समाजसेवी रामाश्रय मौर्य ने प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details