मऊ में D.EL.ED के सामाजिक अध्ययन का पेपर लीक - mau news
मऊ जिले के सोनी धापा इंटर कॉलेज में चल रही D.El.Ed परीक्षा के सामाजिक अध्ययन का पेपर शुक्रवार को लीक हो गया. इसका खुलासा विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डाइट प्रचार ने इसकी पुष्टि की.
जानकारी देती मंजू सिंह - प्रिंसिपल सोनी धापा एंटर कॉलेज
मऊ: जनपद के सोनी धापा इंटर कॉलेज में चल रही D.El.Ed परीक्षा का सामाजिक अध्ययन का पेपर शुक्रवार को लीक हो गया. छात्र और छात्राएं अपने प्रवेश पत्र पर पहले से ही उत्तर लिख कर लाए थे. जनपद में कुल 17 सेंटर बनाए गए थे. दोपहर की पाली में शहर कोतवाली के अंतर्गत सोनी थापा इंटर कॉलेज को भी सेंटर बनाया गया था. इसी विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा खुलासा किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डाइट प्राधानाचार्य ने इसकी पुष्टि की.
Last Updated : Nov 7, 2020, 12:21 PM IST