मऊ: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए सीएए-एनआरसी के विरोध में दक्षिणटोला थाने के सामने व निकट मिर्जाहादीपुरा चौक पर उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया था. इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी की गई थी. इसमें शामिल छह अपराधियों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. सभी को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया है.
सीएए-एनआरसी हिंसा में शामिल 6 उपद्रवी किए गए जिला बदर - मऊ समाचार
मऊ जिले में सीएए-एनआरसी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के दौरान हिंसा व आगजनी की गई थी. इसमें शामिल छह अपराधियों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. सभी को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया है.
कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए सीएए व एनआरसी के विरोध में 16 दिसंबर 2018 को जनपद मुख्यालय पर उपद्रवियों ने दक्षिणटोला थाने पर आगजनी की थी, जबकि मिर्जाहादीपुरा चौक पर आगजनी व पत्थरबाजी की गई थी.
इसमें शामिल उपद्रवियों ने पुलिस-प्रशासन को भी निशाना बनाया था. पुलिस अधीक्षक सुशील घुले की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा व आगजनी में शामिल छह अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर घोषित कर दिया गया है.