उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीराम सोनकर बोले- मोदी लहर अब भी बरकरार, भाजपा बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार - गोहना विधायक

मऊ की मुहम्मदाबाद गोहना सीट से भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर ने कहा कि देश में एक बार फिर से भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से मोदी लहर अब भी बरकरार है.

श्रीराम सोनकर ने कहा भाजपा बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार

By

Published : Mar 20, 2019, 1:11 PM IST

मऊ: जिले की मुहम्मदाबाद गोहना सीट से भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर ने कहा है कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. विकास भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही.

श्रीराम सोनकर ने कहा भाजपा बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार


गठबंधन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि देश में गठबंधन का कोई असरदार नहीं है. जनता समझ रही है कि वोट किसे देना है, इसलिए गठबंधन वाले हताश हैं. देश में मोदी लहर अब भी बरकरार है क्योंकि उन्होंने गरीबों के लिए काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा काम अब तक की 55 साल की सरकारों में किसी ने नहीं किया है. देश को खुले में शौच मुक्त कराने (ओडीएफ), उज्ज्वला गैस, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत आदि विकास योजनाएं देश में पहले कभी नहीं चलाई गई थीं.

वह अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने विकास भवन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रगति पर चल रहे विकास कार्यों के खर्च संबंधी जानकारी भी ली. पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने मोदी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की.

अभी हाल ही में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एक वीडियो ट्वीट कर भाजपा के 'मैं भी चौकीदार' अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री 31 मार्च को लोगों से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा खुद को चौकीदार बताने और 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू करने के सवाल पर भाजपा विधायक ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वह देश के चौकीदार हैं. इससे हम भी सहमत हैं और हम भी चौकीदार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details