मऊ: अंतिम चरण का लोकसभा चुनाव अपने आखिरी दौर में है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपने बयानों से जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. मऊ की मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा से भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर ने बसपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर लगे आरोपों का रिकॉर्ड देखेंगे तो पता चलेगा कि वो पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं.
अतुल राय पर दर्ज हैं चालीस से ज्यादा मुकदमे: श्रीराम सोनकर
मऊ की मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर ने घोसी से गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय पर लगे सभी आरोपों को सही बताया. उन्होंने कहा कि अतुल राय पर चालीस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. उनका रिकॉर्ड देखें तो पता चलेगा कि वह एक हिस्ट्रीशीटर हैं.
श्रीराम सोनकर ने गठबंधन प्रत्याशी पर लगाया आरोप.
गठबंधन पर साधा निशाना
- इससे पहले का गठबंधन भी बुरी तरह धराशाई हुआ. इस बार भी यही स्थिति होगी, गठबंधन कभी सफल नहीं होगा.
- बसपा प्रत्याशी पर लगे दुष्कर्म के आरोपों को सही हैं, जनता उनको माफ नहीं करेगी.
- ये भाजपा की साजिश नहीं है, उनके आंकड़े देखें तो पता चले कि वह पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं.
- एक दो मुकदमे होते तो माना जा सकता कि यह साजिश है, लेकिन उनके ऊपर चालीस से ज्यादा मुकदमे चल रहे हैं.
- अतुल राय को घोसी का टिकट पैसे के बल पर मिला है नहीं तो यहां से बालकृष्ण चौहान प्रत्याशी होते.
भाजपा प्रत्याशी को बताया होनहार
- भाजपा प्रत्याशी हरिनारायण राजभर होनहार हैं.
- वह पहले भी हमारे साथ मंत्री और विधायक रहे हैं. इस बार वह सांसद ही नहीं बल्कि भारत सरकार में मंत्री भी बनेंगे.
- हरिनारायण राजभर की उम्र अधिक हो गई है, इसलिए कुछ कमी रह गई, लेकिन उसको सुधार लिया जाएगा.