मऊ: जनपद के शहरी क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. चौक बाजार पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं फातिमा चौराहा, ओवरब्रिज के पास और गाजीपुर तिराहे के पास राहुल हॉस्पिटल का क्षेत्र हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुका है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने का निर्देश जारी किया है.
मऊ में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें
यूपी के मऊ में डीएम ने बाजार खोलने के समय को घटा दिया है. डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने का निर्देश जारी किया है.
दवा और शराब की दुकानें पहले की तरह खुलेंगी. अगर अन्य दुकाने खुलतीं हैं तो सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जिले में अब तक 85 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 26 सक्रिय मरीज हैं. सक्रिय मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. वहीं मरीजों के संपर्क में आए 59 लोगों को रेलवे कोच में क्वारंटाइन किया गया है. ऐसे में संक्रमण का खतरा अब अधिक हो गया है. बाजार खुलने से लोग भारी संख्या में शहर आ रहे हैं.
सोशल डिस्टेंस का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. अधिकांश लोग बगैर मास्क के बाहर घूम रहें हैं. दुकानदार भी लापरवाही बरत रहे हैं. इसी को देखते हुए डीएम ने बाजार खोलने का समय घटा दिया है. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सभी दुकानें खुलेगी. उल्लंघन करने पर एपिडेमिक एक्ट के तहत जेल भेजा जाएगा. जिलाधिकारी ने अपील किया कि जनता कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने में प्रशासन का सहयोग करे. प्रशासन जनता के लिए हर वक्त साथ है.