उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: एक दिन बायीं और दूसरे दिन दाहिने पटरी की खुलेंगी दुकानें

यूपी के मऊ में शहरी इलाकों में 15 दिन का लॉकडाउन समाप्त हो चुका है. डीएम ने अब दुकानदारों को एक दिन बायीं और दूसरे दिन दाहिने तरफ वाली दुकानें खोलने की अनुमति दी है.

etv bharat
डीएम.

By

Published : Jul 22, 2020, 10:16 PM IST

मऊ: जनपद में शहरी क्षेत्र में लगाया गया 15 दिवसीय लॉकडाउन 20 जुलाई को समाप्त हो गया. इसके बाद शहरी क्षेत्रों में आम जनता को धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. इसके तहत दुकानदारों को एक दिन बायीं और दूसरे दिन दाहिने तरफ वाली दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है.

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 23, 27, 29 और 31 जुलाई को गाजीपुर तिराहे से आजमगढ मोड़ होते हुए बालनिकेतन तिराहा मार्ग, रेलवे फाटक से कोतवाली चौक, संस्कृत पाठशाला से मिर्जाहादीपुरा होते हुए मतलूपुर मोड़ मार्ग, आजमगढ तिराहे से मिर्जाहादीपुरा से रानीपुर मोड़ मार्ग, गाजीपुर तिराहा से भीटी होते हुए बलिया मोड़ तक जाने वाले मार्ग पर सड़क के बायीं पटरी के दुकानदार अपना दुकान खोलेंगे. वहीं 24, 28 और 30 जुलाई को इन्ही मार्गों पर दाहिने पटरी के दुकानदार अपनी दुकान खोलेंगे. दुकान खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक रहेगा.

डीएम ने आगे बताया कि शनिवार और रविवार को लाकडाउन पूर्ण रुप से प्रभावी रहेगा. मेडिकल शॉप, पशु चिकित्सा संबंधी दुकानें, कृषि बीज यन्त्रों की दुकानें खुली रहेंगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन सभी को करना होगा. प्रत्येक दुकान पर सैनिटाइजर, ग्लव्स और सुरक्षात्मक उपाय करना अनिवार्य रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details