मऊ: देश में उभरे एनआरसी और सीएए का विरोध उत्तर प्रदेश में भी पहुंच चुका है. जनपद में शुक्रवार को शहर कोतवाली से लेकर मिर्जाहादीपुरा चौक तक दुकानदारों ने दहशत के चलते अपनी दुकानें बंद रखीं. जुमे की नमाज के बाद दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं. वहीं कुछ दुकानदारों ने दुकानें बंद करने को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने ही दुकानें बंद करवाई हैं. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दुकानदारों ने अपने मन से दुकानें बंद रखी थी.
दहशत में दुकानदारों ने बंद कीं दुकानें
- पूरे प्रदेश में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध चल रहा है.
- जुमे की नमाज को देखते हुए शहर में भारी फोर्स बल तैनात किया गया था.
- एडीजी अभियोजन आशुतोष पाण्डेय की मौजूदगी में पूरे शहर में फोर्स ने गश्त की.
- जिले में दुकानदारों ने दहशत के चलते अपनी दुकानें बंद रखीं.
- दुकानदारों ने पुलिस पर दुकान बंद कराने का भी आरोप लगाया.
- पुलिस का कहना है कि प्रशासन ने किसी को दुकान बंद करने का आदेश नहीं दिया है.