मऊ: घाघरा नदी का जलस्तर निरंतर (water level of Ghaghra river) बढ़ता ही जा रहा है. घाघरा नदी ग्रामीणों की परेशानी का सबब बन गई है. देवारा क्षेत्र में घाघरा नही खतरे की बिंदु से 30 सेमी ऊपर बह रही है. लिहाजा, मधुबन तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव नदी के पानी से चारों तरफ घिर गए हैं. यहां, धान की खेती भी बुरी तरीके से प्रभावित हो गई है. धान के खेतों में नदी का पानी ही नहीं बह रहा है, बल्कि उसमें नाव चलने लगी हैं. गांव के अंदर पानी घुस गया है कई ग्रामीणों के आशियाने को नदी ने छीन लिया है. बाढ़ पीड़ित नाव के सहारे खुद को सुरक्षित कर रहे हैं. हालांकि, प्रशासन बाढ़ राहत शिविर में उनके खाने पीने रहने की पूरी व्यवस्था करने की बात कह रहा है, लेकिन जो ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं, वो काफी दुखद है.
दरअसल, इन दिनों जनपद के देवारा क्षेत्र में घाघरा नदी का कहर तेजी के साथ ग्रामीण जनजीवन को प्रभाावित कर रहा है. यहां, मधुबन तहसील क्षेत्र में दर्जनों गांव बाढ़ के चपेट में हैं. बिंदटोलिया, दुबारी, चक्की और मूसाडोही सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण नाव के सहारे दैनिक कार्य कर रहे हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा इन बाढ़ पीड़ितों को जो सुविधाएं दी जा रही हैं वो नाममात्र हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस मुश्किल दौर में भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुध लेने के बजाय केवल दूर-दूर से सब कुछ अच्छा कर रहे हैं, लेकिन अंदर की बात यह है कि यहां पर लोग परेशान हैं. नाव की संख्या सीमित है. लोग किसी तरह जरूरत का सामान और दवा इलाज के लिए बाहर बाजार जा पा रहें हैं. आलम यह है कि अगर, रात के वक्त कोई बीमार पड़ जाए तो उसे उसे बाढ़ के पानी से निकालने के लिए नाव तक की व्यवस्था नहीं है. आरोप है कि राहत सामग्री भी केवल कुछ लोगों को मिली है.