उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: दो इनामी समेत गैंगस्टर के सात अभियुक्त गिरफ्तार - 25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस ने दो 25 हजार के इनामी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये सभी गैंगस्टर मामले में अभियुक्त हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

 25 हजार के इनामी बदमाश सहित 7 अभियुक्त गिरफ्तार
25 हजार के इनामी बदमाश सहित 7 अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2020, 10:21 PM IST

मऊ: जिले में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तों गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में 25 हजार रुपये के दो इनामी सहित सात गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि दक्षिणटोला थाने की पुलिस ने सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा से सम्बन्धित गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया गया. थाना कोतवाली के अलाउद्दीनपुरा मुहल्ला निवासी शकील अहमद, आजमगढ जनपद के अहिरैला थाना के माहुल निवासी रिजवान अहमद और मोहम्मद कैफ को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा कोपागंज थाने के कोपाकोहना गांव निवासी प्रीतम राजभर, रेवड़ीडीह गांव निवासी दीप कुमार को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details