मऊ: पूर्व विधायक के प्रपौत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को कोपागंज थाना अंतर्गत इंदारा बाजार के पास 7 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गईं दो बाइकें व डंडा भी बरामद कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के मुताबिक पूर्व विधायक स्वर्गीय केदारनाथ सिंह के प्रपौत्र और कोपागंज क्षेत्र के लौरो दोनवार गांव निवासी हिमांशु सिंह उर्फ बिट्टू को शनिवार की देर रात बाइक सवार दोस्त दावत के बहाने साथ ले गए थे. इसके बाद सूनसान इलाके में उसे लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. अस्पताल ले जाते वक्त हिमांशु की रास्ते में ही मौत हो गई थी. हत्या के बाद पुलिस ने 24 घंटा के अंदर खुलासा कर दिया. इस हत्या में पुलिस ने सात हत्यारोपियों को इंदारा बाजार और पश्चिम फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया. सभी हत्यार ट्रेन से भागने की फिराक में थे. सभी एक जगह इकट्ठे हुए थे. एक साथी पैसा लाने गया था.