उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में पूर्व विधायक के प्रपौत्र की हत्या के सात आरोपी गिरफ्तार - मऊ की खबरें

पूर्व विधायक के प्रपौत्र की हत्या के सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

etv bharat
मऊ सात हत्यारा गिरफ्तार पूर्व विधायक प्रपौत्र हत्या के मामले में

By

Published : Jan 9, 2023, 9:30 PM IST

मऊ: पूर्व विधायक के प्रपौत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को कोपागंज थाना अंतर्गत इंदारा बाजार के पास 7 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गईं दो बाइकें व डंडा भी बरामद कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के मुताबिक पूर्व विधायक स्वर्गीय केदारनाथ सिंह के प्रपौत्र और कोपागंज क्षेत्र के लौरो दोनवार गांव निवासी हिमांशु सिंह उर्फ बिट्टू को शनिवार की देर रात बाइक सवार दोस्त दावत के बहाने साथ ले गए थे. इसके बाद सूनसान इलाके में उसे लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. अस्पताल ले जाते वक्त हिमांशु की रास्ते में ही मौत हो गई थी. हत्या के बाद पुलिस ने 24 घंटा के अंदर खुलासा कर दिया. इस हत्या में पुलिस ने सात हत्यारोपियों को इंदारा बाजार और पश्चिम फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया. सभी हत्यार ट्रेन से भागने की फिराक में थे. सभी एक जगह इकट्ठे हुए थे. एक साथी पैसा लाने गया था.

इस बीच पुलिस को सूचना लगी और पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में हत्यारों ने बताया कि कुछ महीने पहले घोसी में एक पार्टी के दौरान हिमांशु और विजय नामके युवक में शराब पीने के बाद गाली गलौज और कहासुनी हो गई थी. इसके बाद विजय ने हिमांशु से बदला लेने की ठान ली और शनिवार को मौका पाकर विजय ने साथियों को इकट्ठा किया और हिमांशु को जान से मारने की योजना बनाई. पकड़े गए हत्यारों के पास से घटना में प्रयुक्त गाड़ी और डंडे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.



ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी के बयान पर भड़के संत, महंत राजू दास ने कांग्रेसियों को बताया रावण

ABOUT THE AUTHOR

...view details