मऊ: जिले के एक ब्लॉक के सेक्रेटरी ने 20 मार्च को दिल्ली से मऊ तक ट्रेन से यात्रा की थी. उनके साथ यात्रा करने वाला यात्री कोरोना पॉजिटिव मिला है. उसकी ट्रैवल हिस्ट्री में सेक्रेटरी का नाम शामिल होने पर उन्हें सूचना दी गई. इसके बाद सचिव ने खुद जिला अस्पताल पहुंचकर अपना मेडिकल चेकअप कराया साथ ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हो गए. मेडिकल टीम ने उनका नमूना जांच के लिए भेज दिया है.
मऊ: कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ की थी यात्रा, खुद को किया आइसोलेट - secretary isolated himself in mau district hospital
उत्तर प्रदेश के मऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ यात्रा करने की जानकारी मिलने पर एक ब्लॉक के सेक्रेटरी ने खुद को जिला अस्पताल में आइसोलेट करवाया. साथ ही मेडिकल टीम को जांच के लिए सैंपल भी दिया.
आइसोलेट हुए सेक्रेटरी ने बताया कि वह बीती 20 मार्च को दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से आनंद विहार एक्सप्रेस पकड़कर मऊ आए थे. इस दौरान ट्रेन में उनकी सीट का नंबर 17 था. एक माह बाद उन्हें फोन आया इस दौरान उनसे उनका नाम पता आदि पूछा गया. इसके बाद यह भी पूछा गया कि क्या बीते 20 मार्च को दिल्ली से मऊ तक की यात्रा की थी. फोन करने वाले ने उनसे कुछ लक्षण के बारे में पूछा. लक्षण तो कोई मिला नहीं, लेकिन फोन कटने के बाद सेक्रेटरी सीधे सदर अस्पताल पहुंच गये और आइसोलेट हो गए.