उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: कोरोना संक्रमित युवक की दूसरी रिपोर्ट भी आई निगेटिव, मिली छुट्टी - कोरोनावायरस अपडेट

उत्तर प्रदेश के मऊ में कोरोना पॉजिटिव युवक की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. गुरूवार को युवक अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया. फिलहाल युवक और उसका परिवार 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहेंगे.

man will be home quarantined for 14 days
14 दिन तक युवक रहेगा होम क्वारंटाइन

By

Published : May 8, 2020, 6:43 PM IST

मऊ: जिले के कोपागंज कस्बा के दोस्तपुरा में 19 अप्रैल को एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था. युवक की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव मिलने के बाद गुरुवार को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. युवक का इलाज आजमगढ़ पीजीआई में चल रहा था. उसके परिजनों और निकट संपर्क वाले लोगों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आने पर क्वारेंटाइन केंद्रों से छोड़ दिया गया था. सीएमओ सतीशचंद्र सिंह ने कहा कि युवक और उसके परिजन अभी भी 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहेंगे.

युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे कस्बा को सील कर तीन मोहल्लों दोस्तपुरा, हूंसापुरा, हकीमपुरा को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था. पूरे क्षेत्र को 38 बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया था, जिससे लोग घरों में रहें. गुरुवार का दिन कस्बा वासियों के लिए राहत की खबर लेकर आया. युवक की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आयी. उसे आजमगढ़ के चक्रपानपुर स्थित पीजीआइ में भर्ती कराया गया था. वहींं एंबुलेंस से उसके घर पहुंचते ही लोगों ने शारीरिक दूरी बनाते हुए उसे देखने के लिए भीड़ लगा दी.

रिपोर्ट निगेटिव आने पर हॉटस्पॉट हटाने की मांग
संक्रमित युवक की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ऐसे में लोगों का कहना था कि अब प्रशासन को हॉटस्पॉट क्षेत्र को समाप्त कर लॉकडाउन कर देना चाहिए, ताकि लोगों को समस्याओं से निदान मिल सके. वहीं युवक अब भी 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details