मऊ: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा शंकर मोड़ के पास बुधवार सुबह बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो और ट्रक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में सात बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से चार की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबन के गंगऊपुर से बारात फत्तेपुर गई थी. यहां से विदाई के बाद बुधवार सुबह बारातियों से भरी स्कॉर्पियो वापस गांव लौट रही थी. जैसे ही स्कॉर्पियो कटघरा शंकर पहुंची सामने से आ रही ट्रक से उसकी भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद मौका देखकर ट्रक चालक फरार हो गया.