मऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने इंटरमीडिएट तक के स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. 6 जुलाई से इंटर कॉलेजों को खोलने और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की सशर्त अनुमति है. शासन का फरमान मिलते ही डीआइओएस डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने सभी राजकीय और अनुदानित इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया है. 6 जुलाई से सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
मऊ: 6 जुलाई से सशर्त खुलेंगे इंटरमीडिएट तक के स्कूल - online classes in uttar pradesh
यूपी के मऊ में 6 जुलाई से इंटरमीडिएट तक के स्कूल सशर्त खोले जाएंगे. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर भारत सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश का कड़ाई से अनुपालन होगा. सभी कक्षाएं ऑनलाइन ही चलाई जाएंगी.
इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर भारत सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन होगा. सभी कक्षाएं ऑनलाइन ही चलाई जाएंगी. वहीं छात्रों के विद्यालय जाने पर अभी रोक जारी रहेगी.
विषयवार कक्षाओं का सीधा प्रसारण होगा
जिला प्रशासन का निर्देश है कि स्कूल में कर्मचारियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का अनुपालन होना चाहिए. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें खरीदने के लिए प्रधानाचार्यों और संबंधित विषय के शिक्षकों को प्रेरित करना होगा. डीटीएच पर दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से विषयवार कक्षाओं का सीधा प्रसारण होगा, जिसे विद्यार्थियों को घर पर देखकर ही पढ़ना है.
15 जुलाई तक शिक्षण कार्य शुरू
विषय से संबंधित कोई जिज्ञासा होने पर अपने विद्यालय के ऑनलाइन ग्रुप के माध्यम से छात्र शिक्षकों से संवाद कर सकते हैं. डीआइओएस ने कहा कि विद्यालय में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक शिक्षक की थर्मल स्क्रीनिग की जाए. अगर किसी का तापमान बढ़ा हुआ पाया जाए तो उसे प्रवेश न देकर उसकी सूचना सीएमओ को दी जाए. शिक्षकों को हाथ सैनिटाइज करना, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के नियम का ध्यान रखना होगा. सभी शिक्षक अपनी-अपनी कक्षा का वाट्सएप ग्रुप तैयार कर अधिकतम 15 जुलाई तक शिक्षण कार्य शुरू कर दें. किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी.