उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे ने तोड़ी शब्दों की मर्यादा, कह दी ये बात - उत्तर प्रदेस समचार

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राजभर ने भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया. इतना ही नहीं उन्होंने आपत्तिजनक कई टिप्पणियां भी कीं.

ओमप्रकाश राजभर.

By

Published : Aug 25, 2019, 9:57 PM IST

मऊ: 13 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन अभी से ही चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. इसी क्रम में मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में सुभासपा का जनसभा आयोजन हुआ. इसमें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ओमप्रकाश राजभर और राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस दौरान बाप-बेटे ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. इतना ही नहीं भाषा की मर्यादा को तोड़ते हुए जमकर अपशब्द भी बोले.

मीडिया से बात करते ओमप्रकाश राजभर.

क्या बोले ओमप्रकाश राजभर-
प्रदेश में जो 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, उसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है. 13 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन रास्ते खुले हैं. भारतीय जनता पार्टी धोखेबाज पार्टी है. इसलिए किसी के साथ भी समझौता हो सकता है. अब हिस्से के लिए करो या मरो की लड़ाई लड़ी जाएगी. कश्मीर से धारा 370 हट गया, इसका हम स्वागत करते हैं. अगर कश्मीर, बिहार, गुजरात में 70 हटा दिया गया है. ठीक उसी तरह से यूपी से 70 हटा दिया जाए. 70 मतलब शराब को बंद कर दिया जाए.

क्या बोले अरविंद राजभर-
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को कोई बर्बाद नहीं कर सकता. भाजपा देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी और झूठी पार्टी है. जिन लोगों ने कहा था कि सरकार बनाओ, व्यवस्था देंगे. रोजगार देने के नाम पर रोजगार छीना जा रहा है. इसलिए अब ऐसे गद्दारों से दो-दो हाथ करने का वक्त आ गया है. भाजपा भारतीय बेइमान पार्टी है, इसके लोग सिर्फ धोखा देना जानते हैं, अधिकार देना नहीं जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details