उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुभासपा के उम्मीदवार बोले- चुनाव में मुख्य मुद्दा 'बाहरी बनाम घरेलू' - loksabha election 2019

घोसी लोकसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र राजभर ने कहा कि वह बाहरी भगाओ और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी संभावना जताई कि नाम वापसी तक कोई अन्य प्रत्याशी भी यहां से चुनाव लड़ सकता है.

मीडिया से बातचीत करते सुभासपा के घोसी से उम्मीदवार महेंद्र राजभर

By

Published : Apr 18, 2019, 6:28 AM IST

मऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से महेंद्र राजभर 2019 के लोकसभा चुनाव में घोसी से चुनावी मैदान में हैं. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए महेंद्र राजभर ने कहा कि वह क्षेत्र का चौमुखी विकास करने आए हैं. इस बार चुनाव में बाहरी भगाओ मुख्य मुद्दा होगा.

मीडिया से बात करते सुभासपा प्रत्याशी महेंद्र राजभर.

कभी थे साथ, आज हैं विरोधी

  • सुभासपा के उम्मीदवार महेंद्र राजभर ने बताया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के गठबंधन से चुनाव लड़ा था, जिसमें बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से लगभग साढे छह हजार वोटों से हार मिली थी. वहीं इस बार फिर से हमारी पार्टी ने हम पर भरोसा जताया है. इसी भरोसे को कायम रखने के लिए जनपद में चौमुखी विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे.
  • पत्रकारों के सवाल पर महेंद्र राजभर ने संभावना जताई कि पर्चा वापसी तक किसी के साथ या कोई अन्य प्रत्याशी भी यहां से चुनाव लड़ सकता है.
  • उन्होंने कहा कि 2017 में नरेंद्र मोदी ने मंच से बोला था कि बाहुबली विधायक के खिलाफ मेरा यह साथी काफी है. आज दोनों पार्टियों में समझौता न होने के कारण वही साथी बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में है.


इस बार चुनाव में मुख्य मुद्दा बाहरी बनाम घरेलू का है. घोसी लोकसभा को कई दशक से बाहरी लोगों ने कब्जा कर रखा है. इसी क्रम में महागठबंधन के उम्मीदवार अतुल राय को गाजीपुर से मऊ में भेजा गया है.

-महेंद्र राजभर , प्रत्याशी सुभासपा, घोसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details