उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा: सपा भाजपा दोनों सिक्के के एक ही पहलू - SP BJP both are same side of coin

मऊ में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा और सपा से बचने के नसीहत के साथ दोनों को ए टीम बताया है. दूसरी तरफ सफाई में नाच- गाना का लोग आनंद ले रहे थे.

सतीश चंद्र मिश्रा
सतीश चंद्र मिश्रा

By

Published : Dec 25, 2021, 10:41 PM IST

मऊ : जिले के मोहम्मदाबाद गोहाना विधानसभा (Mohammadabad Gohana Assembly) के चिरैयाकोट कस्बे में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा (Former Rajya Sabha MP Satish chandra Mishra) का आगमन मंडली कार्यकर्ता सम्मेलन के तहत हुआ, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भाजपा और सपा से बचने के नसीहत के साथ दोनों को ए टीम बताया है. साथ ही वर्तमान घटनाक्रमों पर प्रकाश डालते हुए उसे उदाहरण के साथ प्रस्तुत भी किया.

सतीश मिश्रा ने आरोप लगाते हुए अल्पसंख्यकों को परोक्ष रूप से समझाते हुए कहा कि सपा शासनकाल में पूरे प्रदेश में 134 दंगे हुए थे, जो विश्व रिकॉर्ड बन गया था. एक तरफ दंगा चल रहा था, दूसरी तरफ सफाई में नाच- गाना का लोग आनंद ले रहे थे.

सतीश चंद्र मिश्रा
सपा भाजपा दोनों सिक्के के एक ही पहलू है. मुलायम सिंह और मोहन भागवत दोनों लोग एक साथ सोफे पर बैठे दिखे इससे यह साबित होता है दोनों ए टीम है.

इसे भी पढ़ेंःBJP चुनाव में खर्च करेगी राम मंदिर के नाम पर जुटाया गया करोड़ों का चंदा: सतीश चंद्र मिश्रा


भाजपा की सरकार 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का वायदा किया, नहीं दे सकी लेकिन पकोड़ा तलने की नसीहत दे डाली और सभी नौकरियों को प्राइवेट कर मौके खत्म करती जा रही है. वैसे बहुजन समाज पार्टी अपना व्यवसाय करने को गलत नहीं मानती है.

भाजपा के धर्म के नाम पर वोट लेने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि बसपा के लोग राम के साथ सीता का नाम लेते हैं और हम लोग किसी से मिलते हैं तो कहते हैं जय सीता राम. भाजपा केवल राम के नाम का सहारा लेकर राजनीति करती है और राम के नाम पर केवल पैसा इकट्ठा करने का कार्य कर जनता के साथ धोखा किया गया. मायावती जी के शासनकाल में बिठूर में लव -कुश के स्थान को विकसित करने का कार्य किया गया था.

चुनाव सुधार कानून के प्रश्न उत्तर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हमने इस आधार से वोटर को जोड़ कार्ड को जोड़ने का विरोध किया है. भारतीय जनता पार्टी पांच राज्यों के चुनाव से पहले हारने लगती है तो हताश होकर इसी तरह के कर कदम उठाती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details