मऊ:कहा जा रहा है कि भविष्य में जल पूरे विश्व में मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा संकट बनकर सामने आने वाला है. ऐसे में जिले के सनबीम स्कूल के छात्रों ने अपने सैंड आर्ट के माध्यम से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों और छात्रों से जल बचाने की अपील की.
छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया सैंड आर्ट कलाकारी. इसके अलावा पर्यावरण के लिए क्या-क्या वस्तुएं नुकसानदायक हैं और उनको किस तरह से नष्ट किया जाए और उनका उपयोग ज्यादा से ज्यादा कम किया जाए, इसके बारे में भी जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने छात्रों को उपदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमें विरासत में क्या मिला है और हमें सोचना चाहिए कि हम विरासत में समाज को क्या देकर जाएंगे.
छात्रों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम
कार्यक्रम में बताया गया कि अगर हम लोग अभी से नहीं संभालते हैं तो भविष्य में जल संकट आने वाली पीढ़ियों के सामने बड़ा खतरा होगा. इसके अलावा पेड़ पौधों की कटाई से लोगों को ऑक्सीजन की भारी कमी के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा. प्लास्टिक का उपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है, जिससे वर्षा का जल भी भूमि में नहीं पहुंच पाएगा और चारों तरफ त्राहि-त्राहि मच जाएगी.
इसलिए समस्त लोगों का यह प्रथम प्राथमिकता बनती है कि जो ईश्वर द्वारा दी गई अनमोल चीजें हैं उनका अच्छे से उपयोग करें. उसका संरक्षण करने की जिम्मेदारी उठाएं. इसके अलावा छात्रों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.
इसे भी पढ़ें:- भदोही: किसानों को भा रही 'ब्लैक राइस' की खेती, करा सकती है मोटी कमाई