मऊ:घोसी विधानसभा के कोपागंज बापू इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सपा मुखिया अखिलेश यादव व सुहेलदेव समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर जनसभा में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. सपाइयों ने सभी बैरिकेडिंग को तोड़कर मंच के पास डी गैलरी पर पहुंचे. गैलरी मौजूद पत्रकार व कैमरामैन अफरा-तफरी से बचने के लिए पीछे भागे. इस दौरान मंच से लगातार सपा नेता उन्हें शांत रहने की अपील करते रहे, लेकिन वे उनके निवेदन को अनसुना कर उत्पात मचाते रहे.
अखिलेश यादव व सुहेलदेव समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर के पहुंचने पर भारी संख्या में पहुंचे उत्साहित कार्यकर्ताओं ने लगभग 2 घंटे तक जमकर हंगामा किया. अंत में अपने मुखिया को देखकर बैरिकेडिंग तोड़ डी गैलरी में घुस गए. वहीं भारी भीड़ को देखकर दोनों गठबंधन के नेता गदगद हो उठे.
माहौल शांत होने के बाद अखिलेश यादव ने मऊ के कोपागंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर हजारों की संख्या में जो नौजवान आए हैं, वही योगी आदित्यनाथ को 10 तारीख को वापस मठ भेजेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से मऊ और गऊ दोनों परेशान है. मऊ बुनकरों की नगरी है, लेकिन वर्तमान सरकार ने बुनकरों के लिए कुछ नहीं किया. अखिलेश यादव ने कहा कि खुले सांडों ने सबको परेशान कर रखा है. भाजपा का सारा वोट तो सांड ने ही चर डाला. इसके बाद जनता विशेषकर युवाओं ने तय कर लिया है कि आने वाली 10 तारीख को समाजवादी की सरकार बनानी है. दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने कहा कि 11 लाख से अधिक सरकारी रिक्तियां खाली है जिस पर सरकार बनते ही भर्तियां शुरू होगी.