उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव की जनसभा में सपा कार्यकर्ताओं ने तोड़ी बैरिकेडिंग, जमकर मचाया उत्पात - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

मऊ के घोसी विधानसभा के कोपागंज बापू इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उग्र सपाइयों ने सभी बैरिकेडिंग को तोड़कर मंच के पास डी गैलरी पर पहुंच गए. samajwadi party workers broke barricading in Akhilesh Yadav public meeting mau

etv bharat
सपा कार्यकर्ता

By

Published : Mar 4, 2022, 5:15 PM IST

मऊ:घोसी विधानसभा के कोपागंज बापू इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सपा मुखिया अखिलेश यादव व सुहेलदेव समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर जनसभा में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. सपाइयों ने सभी बैरिकेडिंग को तोड़कर मंच के पास डी गैलरी पर पहुंचे. गैलरी मौजूद पत्रकार व कैमरामैन अफरा-तफरी से बचने के लिए पीछे भागे. इस दौरान मंच से लगातार सपा नेता उन्हें शांत रहने की अपील करते रहे, लेकिन वे उनके निवेदन को अनसुना कर उत्पात मचाते रहे.

अखिलेश यादव व सुहेलदेव समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर के पहुंचने पर भारी संख्या में पहुंचे उत्साहित कार्यकर्ताओं ने लगभग 2 घंटे तक जमकर हंगामा किया. अंत में अपने मुखिया को देखकर बैरिकेडिंग तोड़ डी गैलरी में घुस गए. वहीं भारी भीड़ को देखकर दोनों गठबंधन के नेता गदगद हो उठे.

माहौल शांत होने के बाद अखिलेश यादव ने मऊ के कोपागंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर हजारों की संख्या में जो नौजवान आए हैं, वही योगी आदित्यनाथ को 10 तारीख को वापस मठ भेजेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से मऊ और गऊ दोनों परेशान है. मऊ बुनकरों की नगरी है, लेकिन वर्तमान सरकार ने बुनकरों के लिए कुछ नहीं किया. अखिलेश यादव ने कहा कि खुले सांडों ने सबको परेशान कर रखा है. भाजपा का सारा वोट तो सांड ने ही चर डाला. इसके बाद जनता विशेषकर युवाओं ने तय कर लिया है कि आने वाली 10 तारीख को समाजवादी की सरकार बनानी है. दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने कहा कि 11 लाख से अधिक सरकारी रिक्तियां खाली है जिस पर सरकार बनते ही भर्तियां शुरू होगी.

यह भी पढ़ें:नेहरू-पटेल की वजह से मुसलमानों को नहीं मिला आरक्षण : सपा विधायक अबू आजमी

अखिलेश यादव ने कहा कि मऊ के चारों सीटों पर समाजवादी पार्टी और गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत तय है. पूरे मऊ से भाजपा का एक बार फिर से सफाया हो जाएगा. योगी आदित्यनाथ गर्मी निकालने की बात करते हैं, लेकिन युवा अब योगी की भाप निकालेंगे. अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि गोरखपुर पहुंचे तो बिट्टू के लिए बिस्कुट लेकर पहुंचे.

अंत में अखिलेश यादव ने कहा कि मऊ बुनकरों की नगरी है. यहां पर सरकार बनने के बाद बुनकरों के लिए, जहां निशुल्क बिजली दी जाएगी, वहीं उनके उत्पाद को बेचने के लिए यहां पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और अगर किसानों के उत्पादन के लिए मंडी भी बनानी पड़ी, तो नई मंडी की भी व्यवस्था की जाएगी. पूरे मऊ का विकास हो, इसको लेकर के समाजवादी पार्टी की सरकार सक्रिय रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details