उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: सपा समर्थित प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी - ram govind chaudhary reached in mau

उत्तर प्रदेश के मऊ में समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने जिले में हुए सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में पीड़ित परिवारों का दुख बांटा. साथ ही उन्होंने जनता से घोसी उपचुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की.

राम गोविंद चौधरी ने सिलेंडर ब्लास्ट पीड़ितों का जाना हाल.

By

Published : Oct 16, 2019, 11:37 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:08 PM IST

मऊः जिले में सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी हादसा स्थल पर पहुंचे और पीड़ितों का हाल जाना. इसके बाद उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर घोसी उपचुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में वोट करने की मांग की. इस दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा की सीएम योगी और भाजपा ने राजनीति के स्तर को गिरा दिया है.

राम गोविंद चौधरी ने सिलेंडर ब्लास्ट पीड़ितों का जाना हाल.

प्रतिपक्ष नेता ने भाजपा पर साधा निशाना
नगर के एक प्लाजा में पत्रकार वार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधारी ने कहा कि वह यहां पर दो काम से आए हैं. पहला काम यहां पर जो सिलेंडर ब्लास्ट की घटना घटित हुई थी, उसमें पीड़ित परिवारों का दुख बटाने.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नहीं बता सके पूर्व सांसद रमाकांत को पार्टी से निकाले जाने की वजह

दूसरा काम उनकी पार्टी के नेता सुधाकर सिंह उपचुनाव चुनाव लड़ रहे हैं, उनकों वोट करने की अपील की. इसके बाद सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम योगी प्रधानी के चुनाव में भी जाते हैं. सीएम योगी और भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति के स्तर को गिरा दिया है. भाजपा ने राजनीतिक मर्यादा को समाप्त कर दिया है.

साथ ही उनका कहना है कि सीएम योगी में राजनीतिक सूझ-बूझ नहीं है. सीएम योगी अभी थोड़े दिन पहले घोसी विधानसभा में आए थे, अब वह दोबारा आ रहे हैं, लेकिन अगर वो 10 बार भी आते हैं तो जनता ने मूड बना लिया है कि भारी मतों से सपा समर्थित उम्मीदवार सुधाकर सिंह को ही जिताएंगे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details