मऊः जिले में सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी हादसा स्थल पर पहुंचे और पीड़ितों का हाल जाना. इसके बाद उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर घोसी उपचुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में वोट करने की मांग की. इस दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा की सीएम योगी और भाजपा ने राजनीति के स्तर को गिरा दिया है.
प्रतिपक्ष नेता ने भाजपा पर साधा निशाना
नगर के एक प्लाजा में पत्रकार वार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधारी ने कहा कि वह यहां पर दो काम से आए हैं. पहला काम यहां पर जो सिलेंडर ब्लास्ट की घटना घटित हुई थी, उसमें पीड़ित परिवारों का दुख बटाने.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नहीं बता सके पूर्व सांसद रमाकांत को पार्टी से निकाले जाने की वजह