मऊ: जिला अधिकारी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रशासन के माध्यम से कार्य़कर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना मांग पत्र सौंपा. साथ ही मांग उठाया कि कक्षा एक से लेकर स्नातक तक के छात्रों की फीस माफ किया जाए.
मऊ: सपाइयों ने स्कूल फीस माफ करने की उठाई मांग - coronavirus
मऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कक्षा एक से लेकर स्नातक तक के छात्रों की फीस माफ किए जाने को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना मांग पत्र सौंपा.
सपा नेता व युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राजविजय यादव ने बताया कि कोरोना काल में गरीब, मजदूर, किसान की हालात बहुत बदतर हो चुकी है. लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो चला है. बहुत से लोगों का रोजगार छिन गया है. बहुत सारे लोग अपने कारोबार को चौपट होने से बचाने में जुटे हैं. तमाम गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार परेशान हैं. इस समय विद्यालय बंद हैं. ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर धन उगाही हो रही है, जो अपराध की श्रेणी में आता है. विद्यालय से फीस को लेकर लगातार अभिभावकों और छात्रों पर दबाव बनाया जा रहा है. इस समस्या का समाधान करने की जगह सूबे के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा विद्यालय की फीस माफ नहीं होने की बात कर रहे हैं. इसी को लेकर सपाजन उन्हें अवगत कराना चाहते हैं कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी छात्रों की कक्षा एक से लेकर स्नातक तक की फीस माफ नहीं होती है, तो सपाजन एक सप्ताह बाद धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई के बाद अगस्त माह चल रहा है. इसके बाद भी कोरोना वायरस के कारण जनजीवन पटरी पर नहीं आ पाई है. कई लोगों के रोजगार बंद हैं. कारोबार नाम मात्र का ही चल रहा है. इसलिए कई तबका अभी स्कूल की फीस भरने की दशा में नहीं है. सरकार यदि इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाएगी, तो फीस माफी को लेकर जल्द ही जनपद में विशाल प्रदर्शन होगा.