मऊः कोरोना महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर रहे है. ऐसे में सोमवार को जिले के रोटी बैक के सदस्यों ने कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान बैंक के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर रक्षा कवच बांधकर उनके स्वस्थ रहने की प्रार्थना की.
मऊः कोरोना योद्धा के कलाई पर रोटी बैंक के सदस्यों ने बांधा रक्षा कवच - पुलिसकर्मियों का सम्मान
कोरोना संकट के दौरान पुलिसकर्मी, डॉक्टर और नर्स पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ऐसे में सोमवार को मऊ जिले के रोटी बैंक के सदस्यों ने कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों के हाथ पर रक्षा कवच बांधकर उनको सम्मानित किया.
कोरोना योद्धाओं का सम्मान
लॉकडाउन के दौरान जिले के रोटी बैंक द्वारा बड़े पैमाने पर राशन वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है. सोमवार को रोटी बैक के सदस्यों ने जनपद के प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिस और होमगार्ड के जवानों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने जवानों के हाथ पर रक्षा कवच बांधा. साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी.
रोटी बैंक के सदस्य हबीबुल्ला टान्डवी का मानना है कि डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी दिनों रात कोरोना महामारी से सभी को बचाने में लगे हुए है. खुद भी इस महामारी से बच रहे है और लोगों को भी बचाने का काम कर रहे है. ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य और देखभाल के लिए उनके हाथों में रक्षा कवच बांधा गया है, जो इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ देगा.