मऊःकोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन है, जिसके कारण सभी काम-धंधों की रफ्तार थम चुकी है. ऐसे माहौल में दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों के पास खाने-पीने के अलावा भी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन की इस स्थिति से निपटने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते कुछ समाजसेवी लोग भी गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं.
रिटायर्ड शिक्षिका ने पीएम फंड में जमा की एक माह की पेंशन
कोरोना महामारी से निपटने के लिए मऊ जिले की रहने वाली एक रिटायर्ड शिक्षिका फूलमदी देवी ने अपने एक माह की पेंशन दान की है. रिटायर्ड शिक्षिका की उम्र 98 वर्ष है, उसने कोविड-19 के लिए बनाए गए फंड में 21 हजार रूपये जमा किए हैं.