मऊ : लोकसभा चुनाव में लगातार बाहरी प्रत्याशियों को टिकट देने से जनता काफी नाराज है. इसके चलते सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी ने संयुक्त रुप से रिटायर्ड फौजी को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनावी मैदान में उतारा. फौजी ने कहा कि जिस जज्बे से भारत माता की सेवा की है अब उसी जज्बे से जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतरा हूं.
40 छोटी-बड़ी पार्टियों को मिलाकर राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी का गठबंधन हुआ है. इसके तहत शिवपाल सिंह की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के समर्थन में सोमवार को घोसी लोकसभा सीट से रिटायर्ड फौजी किशन लाल गौड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है.