मऊ: जिले में बुधवार को सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव का नतीजा घोषित हुआ. 372 मत पाकर विनोद पांडे अध्यक्ष घोषित हुए, वहीं अजय सिंह 375 मत पाकर महामंत्री निर्वाचित हुए. 1012 मतदाताओं ने 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए थे.
जानिए पूरा मामला
सेंट्रल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए मतदान का नतीजा घोषित हुआ. 1012 अधिवक्ताओं को मतदाता बनाया गया था, जिन्होंने अध्यक्ष, महामंत्री सहित 7 पदों पर चुनाव लड़ रहे 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. मतगणना को लेकर कचहरी परिसर और आस-पास प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. जीते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विनोद पांडे ने बताया कि बरसों से कई लोगों ने अध्यक्ष और महामंत्री पद पर अपना कब्जा बना रखा था.
मऊ: सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव का नतीजा घोषित - सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन
यूपी के मऊ जिले में सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए गए. इस चुनाव में विनोद पांडे अध्यक्ष और अजय सिंह महामंत्री निर्वाचित हुए. देर शाम तक सभी पदों के नतीजे नहीं आए थे. पूरे नतीजे आने के बाद कार्यकारिणी के गठन की घोषणा होगी.
सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव का नतीजा घोषित
इस बार अधिवक्ता बदलाव के मूड में थे और और उन्होंने दोनों पदों के उम्मीदवारों को बदल दिया. अधिवक्ता के सभी हितों के लिए हम लोग लड़ाई आगे लड़ेंगे. महामंत्री पद के विजयी प्रत्याशी अजय सिंह ने बताया कि पुराने मठाधीश को मतदाताओं ने इस बार भगाया है. हमें पिछले दो बार से वही लोग हराने की रणनीति में जुटे रहते थे. देर शाम तक सभी पदों के नतीजे नहीं आए थे. पूरा नतीजे आने के बाद कार्यकारिणी के गठन की घोषणा होगी.