मऊ: जिले के मोहम्दाबाद गोहना के वालिदपुर गांव की घटना है. पिछले साल छोटू विश्वकर्मा के घर गैंस विस्फोट से 18 लोगों की तत्काल ही मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इसी हादसे के शिकार चार सगी बहनों की मदद के लिए घोसी लोकसभा के सासंद अतुल राय की टीम ने हाथ बढ़ाया है. सांसद प्रतिनिधि ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
सांसद अतुल राय के प्रतिनिधि ने मदद का दिया आश्वासन
साल 2019 में 14 अक्टूबर की सुबह छोटू विश्वकर्मा के घर गैस विस्फोट से 18 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा दो दर्जन के करीब लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. उस समय घोसी सांसद अतुल राय के प्रतिनिधि गोपाल राय ने एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया था. इस हादसे में छोटू विश्वकर्मा और उनकी एक पुत्री की मृत्यु हो गई थी, जबकि अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे.