मऊ : जिले के बलिया मोड़ के पास एक संदिग्ध संस्थान द्वारा एपीएफओ के माध्यम से किसान मित्र की नियुक्ति का मामला सामने आया है. यहां प्रति अभ्यर्थी से 15 हजार रुपए नगद भी लिए जा रहें हैं. इसकी सूचना जब कृषि विभाग को मिली तो जिला कृषि अधिकारी ने छापेमारी की. संदिग्ध संस्थान के कागजात और कर्मचारियों के विवरण लिए.
जिले के बलिया मोड़ पर किसान मित्र की नियुक्ति के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं. इसकी चर्चा जब कृषि विभाग को मिली तो छापेमारी की. वहीं अधिकारियों ने जब सदिंग्ध संस्थान से प्रमाणित पत्र मांग तो उन्होंने भारत सरकार की योजना के नाम पर कुछ कागजात दिए. लेकिन किस आधार पर नियुक्ति हो रही है, कहां से अनुमति मिली है, कहां और कैसे काम करना है. इस प्रकार की कोई भी जानकारी सही से किसान मित्र नियुक्ति करने वाले संस्थान के कर्मचारी और अधिकारी नहीं दे पाए.