मऊ :गुरुवार को घोसी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बालकृष्ण चौहान के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राजबब्बर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा से ऊब चुकी है, अब उनका शासन 23 मई को खत्म होने वाला है.
मऊ में जनसभा करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर. जनता बीजेपी को दिल्ली में नहीं देखना चाहती
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने घोसी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बालकृष्णन के समर्थन में जनसभा के माध्यम से वोट की अपील की.
- उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश में प्रचार के लिए जा रहा हूं, जनता में माहौल बहुत साफ नजर आ रहा है.
- इस बार जनता बीजेपी को किसी भी सूरत में दिल्ली में नहीं देखना चाहती है.
- 23 तारीख को आप देख लेंगे कि सुबह छह बजे से पहले तक आदरणीय प्रचार मंत्री प्रधानमंत्री रहेंगे और छह बजे के बाद ये प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे.