उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध वेंडरो को रेलवे की विजिलेंस टीम ने पकड़ा, आरपीएफ इंस्पेक्टर सस्पेंड

मऊ में अवैध वेंडर्स के खिलाफ रेलवे प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. रेलवे की विजिलेंस टीम ने प्लेटफॉर्म पर 8 अवैध वेंडर्स को पकड़ा. इसके साथ ही आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके राय को सस्पेंड कर दिया.

अबैध वेंडरिंग की शिकायत मिलने पर हुई कार्रवाई
अबैध वेंडरिंग की शिकायत मिलने पर हुई कार्रवाई

By

Published : Feb 12, 2021, 9:08 AM IST

मऊ :मऊ जक्शन पर अवैध वेंडरिंग को लेकर रेलवे प्रशासन सख्त हो गया है. रेलवे की विजिलेंस टीम ने 8 लोगों को रेलवे प्लेटफार्म पर अवैध तरीके से सामान बेचते पकड़ा. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने इन लोगों को संरक्षण देने के आरोप में आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके राय को सस्पेंड कर दिया. गुरुवार को इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के बाद आरपीएफ के सिपाही विनय राय के खिलाफ भी रेलवे प्रसाशन की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

अवैध वेंडरिंग की शिकायत मिलने पर हुई कार्रवाई

रेलवे के एसएस जितेंद्र चौधरी ने बताया कि रेलवे प्लेटफार्म पर अवैध वेंडरिंग की शिकायत बहुत पहले से डीआरएम लेवल पर मिल रही थी. शिकायत के उपरांत गुरुवार को रेलवे की विजिलेंस टीम ने रेलवे प्लेटफार्म पर अवैध तरीके से वेंडरिंग करते हुए 8 लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगों ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर उनसे हर महीने वसूली करते थे. इसके बाद टीम ने इंस्पेक्टर डीके राय सस्पेंड कर दिया गया.

इंस्पेक्टर डीके राय के निलंबन के बाद आरपीएफ के एक सिपाही विनय राय ने रेलवे कर्मचारियों को गालियां देते हुए धमकियां दीं. जिसके बाद सिपाही विनय राय के खिलाफ भी रेलवे प्रसाशन ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं. मऊ रेलवे स्टेशन पर कुल 11 वैध वेंडर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details