उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: सिरफिरे ने रेलवे ट्रैक काटकर दी धमकी, 'मेरी बीवी को ले जाओ और 50 करोड़ दे जाओ'

उत्तर प्रदेश के मऊ में एक सिरफिरे शख्स ने अपनी मांग पूरी कराने के लिए रेलवे ट्रैक को दो इंच तक काट दिया. युवक ने पत्र में लिखा है कि यदि उसकी डिमांड दो दिनों के अंदर पूरी नहीं की गई तो वह इससे बड़ी तबाही मचा देगा.

etv bharat
सिरफिरे ने काटा रेलवे ट्रैक.

By

Published : Jan 3, 2020, 12:07 AM IST

मऊ:हलधरपुर थाने के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक सिरफिरे शख्स ने रेलवे ट्रैक को दो इंच तक काट दिया, जिससे गुरुवार सुबह रेल यातायात प्रभावित हो गया. रेलवे ट्रैक काटने के बाद युवक ने उसी स्थान पर एक पत्र छोड़ दिया, जिसमें उसने अपनी मांगों के बारे में विस्तार से लिखा है. युवक ने पत्र में लिखा है कि यदि उसकी डिमांड दो दिन के अंदर पूरी नहीं की गई तो वो इससे बड़ी तबाही मचा देगा. सिरफिरे शख्स ने मांग की है कि प्रेम विवाह कर लायी गयी उसकी पत्नी को वापस ले जाया जाये. युवक ने इसके साथ ही 50 करोड़ रुपये की भी मांग की है.

सिरफिरे ने काटा रेलवे ट्रैक.

क्या है पूरा मामला

  • रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित खंबा नंबर 34/30 डगरा नंबर 21 के पास किसी सिरफिरे ने रेलवे ट्रैक को दो इंच तक काट दिया.
  • युवक ने 50 करोड़ रुपये की डिमांड के साथ प्रेम-विवाह कर लाई गई पत्नी को वापस ले जाने की मांग की.
  • पत्र में सिरफिरे ने लिखा है कि यदि उसकी डिमांड दो दिन के अंदर पूरी नहीं की गई तो वह इससे बड़ी तबाही मचा देगा.
  • दो इंच रेल ट्रैक कटने से रेल संचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया.
  • किसी शख्स ने कटे ट्रैक और वहां पड़े पत्र को देखा और तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर रतनपुरा को दी.
  • उसी समय बलिया-शाहगंज पैसेंजर ट्रेन ट्रैक से गुजरने वाली थी, इस दौरान आनन-फानन में पैसेंजर ट्रेन को घटनास्थल से 50 मीटर पहले रोक दिया गया.
  • सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी के साथ जीआरपी रसड़ा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे.
  • वाराणसी से रेलवे सुरक्षा आयुक्त सहित अन्य रेल अफसर मऊ रवाना हो गए.

किसी सिरफिरे आशिक ने रेलवे ट्रैक को काट दिया है. वह प्रेम विवाह से परेशान हो कर अपनी पत्नी को मायके भेजने के बारे में पत्र में जिक्र करते हुए तबाही मचाने की धमकी दिया है. इस पूरे मामले की जांच पुलिस टीम द्वारा तेजी से की जा रही है.

- अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details